Royal Enfield का धाकड़ एडवेंचर्स बाइक होने जा रहा लॉन्च, शानदार परफ़ॉर्मेंस के साथ मिलेगा 30kmpl माइलेज

Royal Enfield Scram 440 – अगर आप भी एक युवा हो और अपने लिए एक बेस्ट एडवेंचर्स बाइक लेना चाहते हैं। तो ऐसे में आप सभी के लिए कम बजट में Royal Enfield Scram 440 क्रूजर बाइक एक सही विकल्प साबित हो सकती है

Royal Enfield Scram 440

यह बाइक 443 सीसी के इंजन के साथ आती है। जो 25.4 एचपी की ताकत और 34 न्यूटन मीटर तक का तर्क भी उत्पन्न कर सकती है। इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Royal Enfield Scram 440 इंजन 

Royal Enfield Scram 440 बाइक भारतीय बाजार के मार्केट में 443 सीसी के इंजन के साथ आती है। जो की 25.4 एचपी की पावर उत्पन्न कर सकती है। जिसके साथ यह इंजन 34 न्यूटन मीटर तक का तर्क भी प्रोड्यूस करने में सक्षम बताया जा रहा है। इसका माइलेज भी काफी ज्यादा बेहतर हो सकता है।

Royal Enfield Scram 440 माइलेज 

Royal Enfield Scram 440 बाइक भारतीय बाजार के मार्केट में युवाओं के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है क्योंकि यह एक एडवेंचर्स बाइक है। रिपोर्ट के जरिए बताया जाता है कि इस बाइक का जो औसत माइलेज है वह लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से देखने के लिए मिलता है

Royal Enfield Scram 440 फीचर्स 

यह क्रूजर बाइक काफी सारे फीचर्स को लेकर अपने साथ भारतीय बाजार के मार्केट में दस्तक दे सकता है। इस बाइक में दोनों चक्की में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही ड्यूल चैन एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मौजूद करवाया गया है यानी कि तेज रफ्तार पर भी अगर अचानक ब्रेक मारना पड़ जाता है तो बाइक कंट्रोल से बाहर नहीं जाती है।

Royal Enfield Scram 440 किमत

Royal Enfield Scram 440 बाइक भारतीय बाजार के मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर होने वाली है। खास तौर पर यह बाइक उन सभी के लिए बेस्ट है। जो की एक युवा है और एक एडवेंचर्स बाइक लेना चाहते हैं। Royal Enfield Scram 440 बाइक की शुरुआती कीमत 2,08,000 हो सकता है।

Scroll to Top