Hero Classic 125 – हीरो कंपनी का यह शानदार बाइक भारतीय बाजार के मार्केट में ड्रम ब्रेक सिस्टम और ट्यूबलेस डबल कैंडल फ्रेम के साथ आती है। 180 मिलीमीटर के ग्राउंड क्लीयरेंस और 8.1 एचपी की अधिकतम पावर जैसे बेहतरीन फीचर्स इस बाइक में मिलते हैं

हीरो के इस बाइक का टॉप स्पीड 87 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हो सकती है। यह बाइक बहुत ही कम बजट में उपलब्ध हो चुका है।
Hero Classic 125 इंजन
Hero Classic 125 बाइक भारतीय बाजार के मार्केट में 97.22 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ आती है कहा जाता है। कि यह इंजन 8.5 न्यूटन मीटर तक का तर्क उत्पन्न कर सकता है। जिसके साथ यह पावरफुल इंजन 8.1 एचपी की पावर भी प्रोड्यूस करती है। यह इंजन कर स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है।
Hero Classic 125 माइलेज
Hero Classic 125 बाइक भारतीय बाजार के मार्केट में उपलब्ध हो चुकी है। रिपोर्ट के जरिए हम सभी को बताया जाता है। कि यह एक पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आती है जिसका औसत माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है। हीरो क्लासिक 125 की टॉप स्पीड 87 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से देखने के लिए मिल रही है।
Hero Classic 125 फीचर्स
Hero Classic 125 बाइक में आप सभी को काफी सारे फीचर्स भी उपलब्ध देखने के लिए मिलते हैं। बता देना चाहता हूं। कि इस बाइक में 18 इंच का ट्यूब टायर दिया गया है इस बाइक के आगे में टेलीस्कोप हाइड्रोलिक और पीछे में स्विंग आर्म हाइड्रोलिक सस्पेंशन आप सभी को देखने के लिए मिलता है। इस बाइक में आगे 130 मिली मीटर और पीछे 110 मिली मीटर के ड्रम ब्रेक भी उपयोग में लाया गए हैं।
Hero Classic 125 किमत
Hero Classic 125 बाइक हीरो कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार में लाई गई है। यह उन सभी के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जो कम बजट में लगाकर एक ऐसी बाइक लेना चाहते हैं। जो माइलेज के नाम पर काफी ज्यादा बेस्ट हो हीरो क्लासिक 125 बाइक की शुरुआती एक्स कीमत ₹60,000 से ₹80,000 के बीच हो सकती है।