Poco ने लॉन्च कर दिया प्रीमियम स्मार्टफोन बेहद कम कीमत पर, मिल रहा शानदार फीचर्स

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

पोको कंपनी ने वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर और IP52 रेटिंग के साथ एक नया स्मार्टफोन पोको C71 लॉन्च किया है, जिसमें 6GB वर्चुअल रैम, Adaptive HD+ डिस्प्ले और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। 

Poco C71
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

इस लेख में Poco C71 स्मार्टफोन में दिए गए सभी फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। 

Poco C71 Smartphone All Features And Specification Details 

Camera – पोको C71 स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा पीछे वाले भाग में f/1.75 अपर्चर के साथ 32MP (Wide Angle) कैमरा मिलता है। 

Battery – पोको C71 स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 5200mAh की है, जिसके साथ 15W Fast चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

Colour Option – पोको C71 स्मार्टफोन को Power Black, Desert Gold तथा Cool Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है‌। 

Display – पोको C71 स्मार्टफोन में 6.88 इंच कलर IPS स्क्रीन दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 260 PPI, रेजोल्यूशन क्षमता 720×1640 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 600 nits है। 

Processor – पोको C71 स्मार्टफोन Unisoc T7250 चिपसेट मॉडल के साथ आता है। 

RAM And ROM – पोको C71 स्मार्टफोन में 6GB रैम कैपेसिटी और 128GB Storage दिया गया है। 

Connectivity – पोको C71 स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.2 तथा 4G Connectivity सपोर्ट दिया गया है। 

Dimensions & Weight – पोको C71 स्मार्टफोन 

का डायमेंशन 77.8×171.79×8.26mm तथा वजन 193 ग्राम है। 

Release Date – पोको C71 स्मार्टफोन को 4 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया गया था। 

Poco C71 Smartphone Price Details in India

पोको C71 स्मार्टफोन के (6GB RAM + 128GB Storage) का प्राइस 7,249 रूपए है। 

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now
Scroll to Top