Maruti suzuki xl6 – अगर आप भी अभी के टाइम में एक ऐसी गाड़ी की तलाश में है जो कि अच्छे फीचर्स के साथ आए इसका परफॉर्मेंस माइलेज बेहतर हो और उसकी कीमत कम हो तो ऐसे में मारुति सुजुकी का मारुति सुजुकी xl6 गाड़ी आप सभी के लिए बेस्ट हो सकता है।

इस गाड़ी का औसत माइलेज 20 से 21 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है। इसमें काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं। और इसका परफॉर्मेंस बेहतर है।
Maruti suzuki xl6 इंजन
Maruti suzuki xl6 गाड़ी को मारुति कंपनी के द्वारा लाया गया है। इस गाड़ी में 1.5 लीटर का स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिलता है बताया जाता है। कि यह इंजन 103 एचपी की पावर के साथ 136.8 न्यूटन मीटर तक का तर्क जनरेट कर सकता है। यह इंजन सीसी मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
Maruti suzuki xl6 माइलेज
Maruti suzuki xl6 गाड़ी हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आती है तो आप अनुमान लगा हि लिए होगा की इसका माइलेज क्या होगा मारुति सुजुकी xl7 गाड़ी के मैनुअल वजन का औसत माइलेज 20-21 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है और ऑटोमेटिक वर्जन में भी आपको 20-21 किलोमीटर का ही मिलेगे देखने को मिलता है।
Maruti suzuki xl6 फीचर्स
Maruti suzuki xl6 गाड़ी में काफी सारे फीचर्स के उपयोग में लाया गया है। इस गाड़ी में एबीएस ड्यूल एयरबैग रिवर्स पार्किंग कैमरा चाइल्ड स्ट माउंट सही हॉल असिस्टेंट जैसे काफी सारे सिक्योरिटी फीचर्स देखने के लिए मारुति सुजुकी xl6 गाड़ी में उपलब्ध मिलते हैं। मारुति सुजुकी xl7 गाड़ी की कीमत काफी ज्यादा कम होने वाली है।
Maruti suzuki xl6 किमत
Maruti suzuki xl6 गाड़ी मारुति सुजुकी कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार के मार्केट में लाया गया है। यह जो गाड़ी है यह खास तो तरुण सभी के लिए बेस्ट है जो कम बजट लगाकर एक बेहतर परफॉर्मेंस वाला गाड़ी लेना चाहते हैं। मारुति सुजुकी xl6 गाड़ी की शुरुआती एक शोरूम कीमत सिर्फ 11.61 लाख रुपए होने वाली है और इस गाड़ी की टॉप वैरियंट की कीमत 14.61 लाख रुपए तक हो सकती है।