इसमें आपको 1997cc से 2184cc का इंजन, 5 Star की सेफ्टी, पेट्रोल एंड डीजल फ्यूल, मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, 6&7 सीटर कैपेसिटी मिल जाती है।

इस कार में आपको एक सौ बहतर बीएचपी की मस्त पॉवर, उचित एनएम का टॉर्क, शानदार व्हीलबेस, ज्यादा फ्यूल की क्षमता आदि जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
इसके सारे फीचर्स, सेफ्टी, माइलेज, बिल्ड क्वॉलिटी और कीमत आदि की सही जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त कर लेनी चाहिए।
Mahindra Scorpio N Features And Specifications Details
Engine And Power – इसके चार वेरिएंट आते हैं, जिनमें 1997cc से 2184cc के इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन 172 bhp @ 3500 rpm की पावर और 400 Nm @ 1750 rpm का टॉर्क देता है। यह चार सिलेंडर वाला DOHC इंजन है।
Brake, Wheels And Steering – इसमें आगे और पीछे मे डिस्क ब्रेक आते हैं। इसमें एलॉय व्हील और पॉवर स्टीयरिंग दिया गया है।
Dimensions Details – इसमें 187 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 2750 मिमी व्हीलबेस, 1857 मिमी ऊंचाई, 1917 मिमी चौड़ाई, 4662 मिमी लंबाई और 1885 किलोग्राम का कर्ब वेट मिलता है।
Other Features And Specifications – इसमें टायर प्रेशर मापने की सुविधा, नेविगेशन, सतावन लीटर टैंक, और एबीएस सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra Scorpio N Price And Discount Offers
इस कार के कई वेरिएंट्स हैं, जिनकी कीमत अलग-अलग है।
भारत में इसकी कीमत ₹13.26 लाख से ₹15 लाख तक है। इस पर डिस्काउंट और ऑफर की जानकारी के लिए नजदीकी महिंद्रा शोरूम से संपर्क करें।