इस कार में आपको ज्यादा पॉवर, शानदार इंजन और मस्त माइलेज आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसमें सात सीटिंग कैपेसिटी, पचपन लीटर की फ्यूल टैंक, 343 एनएम का टॉर्क आदि जैसे कई सारे मस्त फीचर्स आते हैं।
इस लेख में आपको इसके सारे फीचर्स और इस कार कि कीमत के बारे में पूरा जान सकते हैं।
Toyota Innova Crysta Features And Specifications
Engine And Power – इस कार में 2393 सीसी का इंजन दिया गया है, जो लगभग 148 बीएचपी की पॉवर बनाता है तथा 343 एनएम का टॉर्क बना सकता है।
Dimensions And Weight – इस कार में 4735 मिमी की लंबाई मिल जाती है, शानदार हाइट और बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आपको अच्छा बूट स्पेस जैसे आदि फीचर्स में मिल जाते है।
Suspension And Brakes – इस कार में तगड़ा सस्पेंशन मिल जाता है। इस कार में आपको डिस्क ब्रेक मिलता है और ड्रम ब्रेक मिलता हैं।
Others Features Details – इस कार में आपको सीआरडीआई फ्यूल सिस्टम, शानदार टैंक कैपेसिटी, पांच स्पीड गियर सिस्टम, दस किमी प्रति लीटर का माइलेज आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Toyota Innova Crysta Price And Discount Offers
इस कार की कीमत बीस लाख से लेकर पच्चीस लाख तक है, जो कि इस कार के कई वेरिएंट जैसे कलर और फीचर्स के आधार पर डिपेंड करती है।
इस कार के बारे में और डिटेल में जानने और डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके शोरूम को विजिट कर सकते हैं।