Ultraviolette Tesseract – मीडिया रिपोर्ट के जरिए अभी हमें बताया गया है कि ओला और Ather जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए लॉन्च हो चुका है। Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर यह स्कूटर भारतीय बाजार के मार्केट में मार्च 2025 में उपलब्ध हुई है।

इसकी कुल बुकिंग 70000 प्लस हो चुकी है। इस स्कूटर में 3.5 किलो वाट की और 5 किलो वाट की और 6 किलो वाट के तीन बैटरी ऑप्शंस मिलती है
Ultraviolette Tesseract बैटरी परफॉर्मेंस
Ultraviolette Tesseract यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो तीन बैटरी ऑप्शंस के साथ आती है इस स्कूटर में 3.5 किलो वाट की और 5 किलो वाट की और 6 किलोवाट के तीन पावरफुल बैटरी देखने के लिए आप सभी को मिलती है जिसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे हैं।
Ultraviolette Tesseract शानदार रेंज
Ultraviolette Tesseract स्कूटर काफी बेहतर परफॉर्मेंस के साथ अच्छी रेंज देने में भी बेहतर मानी जा रही है ऑफिशियल रिपोर्ट के जरिए बताया गया है। कि यह स्कूटर एक बार चार्ज हो जाने पर 160 से 200 किलोमीटर तक का रेंज आसानी से दे सकता है जो कि बेहतर है।
Ultraviolette Tesseract नई टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर्स
Ultraviolette Tesseract स्कूटर में काफी सारे फीचर्स देखने के लिए आपको मिलते हैं। जैसे कि नेविगेशन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वायरलेस चार्जिंग ए स्मार्ट टेस्ट कम फ्रंट और रियर राइडर सिस्टम इसके अलावा ड्यूल चैन लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल 4 लेवल रीजन ब्रेकिंग जैसे फीचर्स देखने के लिए आपको मिलेंगे।
Ultraviolette Tesseract किमत
Ultraviolette Tesseract स्कूटर भारतीय बाजार के मार्केट में मार्च के महीने में ही उपलब्ध हो गया है। बताया जाता है। कि इस स्कूटर की शुरुआती कीमत सिर्फ 1.20 लाख रुपए होने वाली है इस स्कूटर के लगभग 70000 से प्लस बुकिंग भी हो चुकी है।