Ducati Multistrada V4 RS – अगर आप भी एक युवा हो और अपने लिए एक ऐसा एडवेंचर्स बाइक लेना चाहते हैं। जो की न सिर्फ देखने में धाकड़ हो बल्कि वह काफी बेहतर परफॉर्मेंस भी दे तो ऐसे में आप सभी के लिए Ducati Multistrada V4 RS एडवेंचर्स बाइक काफी अच्छा विकल्प हो सकती है।

यह बाइक भारतीय बाजार में 1103cc के पॉवरफुल इंजन के साथ आती है जो की सुपर बाइक जैसे परफॉर्मेंस के साथ एडवेंचर स्लाइड का अनुभव देता है। यह इंजन तेज शक्तिशाली और बेहद अच्छा माइलेज भी दे सकता है।
Ducati Multistrada V4 RS इंजन
यह बाइक भारतीय बाजार का मार्केट में 1103 सीसी के इंजन के साथ आती है जो की सुपर बाइक जैसे परफॉर्मेंस के साथ एडवेंचर स्लाइड का अनुभव देता है। यह इंजन तेज शक्तिशाली और बेहद अच्छा माइलेज भी दे सकता है।
Ducati Multistrada V4 RS माइलेज
दुकाटी की यह सुपर बाइक भारतीय मार्केट में सिर्फ परफॉर्मेंस के चलते ही इतनी ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुई है। बल्कि इसका माइलेज भी काफी ज्यादा बेहतर देखने के लिए मिलता है। इस एडवेंचर्स बाइक मैं 22 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। जो लंबी दूरी की राइट्स के लिए परफेक्ट है। इसकी औसत माइलेज 15 किलोमीटर प्रति लीटर तक निकल कर आती है।
Ducati Multistrada V4 RS फीचर्स
Ducati की इस एडवेंचर्स बाइक में आपको काफी एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलती है। इस बाइक में ब्रह्म्बो ब्रेक दिए गए हैं। जो रेसिंग स्टैंडर्ड की ब्रेकिंग जाती है। फ्रंट में डुएल डिस्क और रियल में सिंगल डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है। जिसमें तेज रफ्तार में भी यह बाइक बेहतर कंट्रोल में रहती है।
Ducati Multistrada V4 RS किमत
Ducati Multistrada V4 RS एडवेंचर्स बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध हो चुकी है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 29.72 लख रुपए से आरंभ होती है।