Bajaj Dominar 400 – बजाज डोमिनार 400 बाइक बजाज कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। यह बाइक 363.3 सीसी के लिक्विड गोल्ड इंजन के साथ आती है। कहा गया है कि यह इंजन 40 एचपी की ताकत के साथ 35 न्यूटन मीटर तक का तर्क दे सकता है।

यह बाइक जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 7 सेकंड में ही पड़ सकती है। इसका औसत माइलेज 25 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है।
Bajaj Dominar 400 इंजन
Bajaj Dominar 400 बाइक भारतीय बाजार के मार्केट में 363.3 सीसी के लिक्विड कूल्ड ल्ड इंजन के साथ आती है। कहा जाता है, कि यह इंजन 35 न्यूटन मीटर तक का तर्क और 40 एचपी की पावर आसानी से प्रोड्यूस कर सकती है। यह इंजन इस बाइक को एक अलग ही ताकत देता है।
Bajaj Dominar 400 माइलेज
Bajaj Dominar 400 बाइक माइलेज में भी निराश नहीं करती है। आमतौर पर यह बाइक 25 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है इसका 13 लीटर का फ्यूल टैंक में आप लगभग 350 से 390 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं। Bajaj Dominar 400 बाइक काफी सारे फीचर्स के साथ आती है।
Bajaj Dominar 400 फीचर्स
Bajaj Dominar 400 बाइक काफी सारे फीचर्स के साथ आती है कहां गया है। कि यह बाइक जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 7 सेकंड में पड़ती है। इस बाइक में डबल डिस्क ब्रेक के साथ डबल चैन दिया गया है। इसके साथ एलईडी हेडलाइट जो तेज रोशनी के साथ बाइक को एक रोबोट जैसा लुक देती है। इसके साथ बाइक में दिए गए 14 टायर मजबूत मेटल भी दिया गया है।
Bajaj Dominar 400 किमत
अगर आप भी वर्तमान समय में एक अच्छे परफॉर्मेंस वाला बाइक कम बजट में खरीदना चाहते हैं। तो बजाज का यह बाइक आप सभी के लिए ही खास तौर पर डिजाइन किया गया है। क्योंकि अच्छे परफॉर्मेंस के साथ अच्छा माइलेज भी देता है Bajaj Dominar 400 बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.30 लख रुपए हैं।