गूगल कंपनी ने 3 माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर के साथ एक नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9 प्रो XL लॉन्च किया है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 प्रोटेक्शन दिया गया है।

इस लेख में Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन के सभी फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है।
Google Pixel 9 Pro XL Smartphone All Features And Specification Details
Camera – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन में 42MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 50MP+48MP+48MP कैमरा के साथ Top Shot फीचर मिलता है।
Battery – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 5060mAh की है, जो 37W Fast चार्जिंग पावर के साथ आता है।
Colour Option – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन को Obsidian, Hazel, Rose Quartz तथा Porcelain कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Display – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन में 6.8 इंच कलर OLED स्क्रीन दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 482 PPI, हाई ब्राइटनेस मोड 2000 nits और
रेजोल्यूशन क्षमता 1344×2992 पिक्सल है।
Processor – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन Google Tensor G4 चिपसेट मॉडल के साथ आता है।
RAM And ROM – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है।
Dimensions & Weight – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL
स्मार्टफोन का डायमेंशन 76.6×162.8×8.5mm तथा वजन 221 ग्राम है।
Release Date – गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन को 13 August 2024 को रिलीज किया गया था।
Google Pixel 9 Pro XL Smartphone Price Details
गूगल पिक्सल 9 प्रो XL स्मार्टफोन के (16GB रैम + 512GB स्टोरेज) का प्राइस 1,19,999 रूपए है।